लक्ष्मी पूजा के अवसर पर देवी जागरण का आयोजन

लक्ष्मी पूजा के अवसर पर देवी जागरण का आयोजन

बंशीधर न्यूज

विसुनपुरा: प्रखंड के पिपरीखुर्द पोखरा चौक दुर्गा मंडप के प्रांगण में नव शक्ति संघ के तत्वावधान में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य अतिथि झामुमो नेता दीपक प्रताप देव ने माता रानी की आराधना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से भक्ति और संस्कार का सन्देश जाता है। इस कार्यक्रम कों लेकर नव शक्ति युवा क्लब के सभी सदस्यों कों कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहे हम आपके साथ है। कार्यक्रम कों युवा समाजसेवी उमाशंकर बैठा, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान ने भी सम्बोधित किया। वही वाराणसी से आए प्रसिद्ध जागरण कलाकारों ने अपनी शानदार भक्ति प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर उपस्थिति लोगों कों झुमने से मजबूर कर दिया।

पूरा माहौल देर रात तक भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, मुखिया सुशीला देवी, सुधीर सिंह, मानिक सिंह, समेत कई लोग उपस्थित थे। वही नव शक्ति संघ युवा क्लब के अध्यक्ष बबलु चौधरी, उपाध्यक्ष राकेश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष आनंद कुशवाहा सचिव राहुल पटेल सहित सभी सदस्य आयोजन में सक्रिय रूप से जुटे रहे।