अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन ने सिराज अहमद पर लगाया गांव में धार्मिक विभाजन फैलाने का आरोप

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन ने सिराज अहमद पर लगाया गांव में धार्मिक विभाजन फैलाने का आरोप

जितेंद्र यादव

डंडई: अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सिराज अहमद अंसारी पर मुसलमानों की एकता को तोड़ने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमेटी के सदस्यों ने कहा कि सिराज अहमद अंसारी ने लंबे समय से गांव के सामाजिक माहौल में फूट डालने का प्रयास किया है। सिराज अहमद अंसारी अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए तसरार मदरसा में अपने रिश्तेदार कि नियुक्ति करा दिए ।

इसके साथ ही उन्होंने गांव में वक्फ किए हुए मस्जिद कि जमीन को हड़पने कि साजिश रचने का आरोप लगाया। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि सिराज अहमद अंसारी गांव में ही एक अलग मस्जिद की बुनियाद रखकर धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिश की है। सदस्यों ने कहा कि इस कदम से गांव में रहने वाले लोगों के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ने लगा है और समुदाय के अंदर मतभेद गहराते जा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुस्लिमीन कमेटी के अध्यक्ष कामिल अंसारी ने कहा कि सिराज अहमद अंसारी लगातार गांव के कई लोगों को व्यक्तिगत रूप से परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने विरोध करने वालों को सामाजिक रूप से अपमानित करने और उनके खिलाफ गलत प्रचार करने का भी आरोप लगाया गया। नायब सदर सरफराज अंसारी का कहना था कि सिराज अहमद का रवैया लंबे समय से समुदाय के एक बड़े वर्ग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

  प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन कमेटी के अध्यक्ष कामिल अंसारी, उपाध्यक्ष सरफराज अंसारी, सेक्रेटरी महफूज आलम, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, मजीद अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, शेर अली अंसारी, खलील अंसारी, इजराइल अंसारी, रफीक अंसारी, रजब अली कार अंसारी, रशीद अंसारी, मुस्तफा अंसारी, अनवर हुसैन अंसारी, इकबाल अंसारी, तुफैल आलम, रहीम अंसारी,अख्तर अंसारी, असगर अंसारी सहित कई अन्य लोगों ने एक सुर में कहा कि सिराज अहमद के कार्य समाज को बांटने वाले हैं।