नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद, दहेज के लिए हत्या का आरोप

बंशीधर न्यूज
डंडई: थाना क्षेत्र के करके गांव में मंगलवार को एक नवविवाहित महिला का शव कुएं से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान करके गांव निवासी अजय राम (पिता स्व. विनोद राम) की पत्नी कविता कुमारी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
मामले को लेकर मृतका के पिता ने दामाद सहित ससुराल के चार सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर साक्ष्य मिटाने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतका के पिता उमेश राम ने डंडई थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कविता कुमारी की शादी मई 2024 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ अजय राम से धूमधाम से की थी।
पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि शादी के बाद से ही परिवार के सभी सदस्यों द्वारा उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उनका आरोप है कि दहेज का डिमांड पूरा नहीं होने पर अजय राम (पति), सतीश राम, दशमी देवी तथा रीना देवी ने मिलकर उनकी बेटी कविता कुमारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को अपने ही घर के पास के एक कुएं में फेंक दिया गया। पीड़ित पिता ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत बात फैलाई कि उनकी बेटी गुम हो गई है या लापता है।
उन्होंने कहा मेरी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। मैं अपनी बेटी की न्याय के लिए थाने में लिखित आवेदन दिया हूँ।उन्होंने सभी संलिप्त लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि करके गांव से एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव सड़ा-गला मिला और मृतका की मृत्यु लगभग दो-तीन दिन पहले हुई प्रतीत होती है। पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा है और जांच जारी है।