प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में पहुंचे लिटिल स्टार सिंगर आर्यन बाबू

संचालन समिति के पदाधिकारियों से कहा दूर तलक है मां की प्रसिद्धि
बंशीधर न्यूज
मेराल: लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने मंगलवार को प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में अपने पिताजी एवं टीम के साथ पहुंचकर दर्शन पूजन कर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद देवी धाम संचालन समिति के पदाधिकारियों, समाजसेवियों तथा संगीत प्रेमियों से मिलकर खूब स्नेह प्यार लुटाया। उस मौके पर लिटिल स्टार ने कहा कि मां शायर देवी धाम का प्रसिद्धि दूर तलक है।
बता दें कि मां शायर देवी धाम के पांचवां वार्षिकोत्सव सह चैत्र नवरात्र महोत्सव के अवसर पर लिटिल स्टार आर्यन बाबू का भव्य भक्ति जागरण का आयोजन हुआ था। तभी से आर्यन बाबू मां का भक्त बन गए हैं। मंगलवार को मेराल के पड़ोसी गांव हरादाग कला के कुनराही टोला में दीपावली के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ कला का प्रदर्शन करने जाने के क्रम में वे मां शायर देवी के दरबार में पहुंचे।
बैगा महावीर सिंह ने सभी को तिलक लगाकर मां का आशीर्वाद दिया। उस मौके पर देवी धाम संचालन समिति के मुख्य संरक्षक संजय भगत, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, मुखिया रामसागर महतो, पश्चिमी मुखिया पति मुन्ना राम, मनोज जायसवाल, रुपु महतो, धनंजय चौधरी, अशोक राम, कृष्णा प्रसाद, विनोद चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग थे।