दिनेश कॉलेज में चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार कक्ष में चर्चा-परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय था शिक्षण के तरीके एवं वर्तमान समय में सूचना तकनीकी का समावेश। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एमके सिंह तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ललन कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर डॉ एमके सिंह ने तकनीकी शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा कि शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग आज के समय की आवश्यकता है, परंतु इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिये आत्म संयम की आवश्यकता है। डॉ ललन कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग अति आवश्यक है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता गुप्ता ने कहा कि आज के युग में शिक्षा का विकास तकनीक पर ही निर्भर है। मौके पर प्राध्यापक अरविंद तिवारी, जनार्दन शुक्ला, मनोज कुमार गुप्ता, आनंद कुमार चौबे सहित काफी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।