छठ पूजा को लेकर पूजा समिति एवं ग्रामीणों की बैठक

छठ पूजा को लेकर पूजा समिति एवं ग्रामीणों की बैठक

बंशीधर न्यूज

रमना : प्रखंड मुख्यालय के मूर्ति टोला स्थित (श्री हनुमान मंदिर) गंगा तालाब छठ पूजा घाट परिसर में मंगलवार को पूजा समिति एवं ग्रामीणों की बैठक सुदर्शन बियार की अध्यक्षता में हुई।बैठक में छठ महापर्व को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूजा के सफल संचालन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा कर लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई।

जिसमें सूर्य भगवान की अस्थाई प्रतिमा स्थापना , हवन व विसर्जन के लिये प्रभु साह, शोभनाथ साह,नंदू साह, यजमान के लिए आनन्द प्रसाद गुप्ता, सहयोग राशि दर्ज करने के लिए जयप्रकाश बैठा, टेंट साउंड रौशनी के लिए सुदर्शन बियार, मनोज गुप्ता,सुनील प्रजापति, बबलू बियार , रामप्रवेश साह, मनोज कु साह, दुर्गा बियार, पप्पू बियार मोड़ पर, मोटर झरना के लिए,रामलाल बियार , सोमारू बियार ,सुनील प्रजापति,बिंदु बियार, विजय बियार , चुना लाइनिंग व व्रतियों को बैठाने के लिए मनोज गुप्ता, बबलू बियार, मनोज कुमार साह, मंदिर गेट के लिए कृष्णा बियार, विजय बियार, मेन गेट के लिए पप्पू बियार मोड़ पर, मनोहर बियार, स्टेज गेट के लिए दुर्गा बियार ,जोगिंदर बियार, उत्तर व पूरब दिशा के लिए रामलाल बियार , सुदामा बियार , दक्षिण दिशा के लिए रामनाथ बियार , अवधेश बियार , पश्चिम दिशा के लिए मोती बियार बड़ा , जयराम बियार, कलाकारों के लिए बिंदु बियार, मुकेश कुमार, कलाकारों का भोजन आदि व्यवस्था के लिए वार्ड सदस्य नरेश साह, प्रतिमा सजाने के लिए सर्वेश कुमार गुप्ता, आगंतुकों के स्वागत के लिए मनोज गुप्ता, पप्पू बियार मोड़ पर व संचालन के लिए महेन्द्र प्रसाद गुप्ता का नाम शामिल है।

समिति के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी , मिर्जापुर और रेणुकूट के मशहूर कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण एवं झांकी प्रस्तुत किया जाएगा। टेंट बाजा लाईट पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही छठ पूजा घाट परिसर में नशा एवं जुआ पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।अशांति पैदा करने वालों की सूचना ससमय पुलिस प्रशासन को दे दिया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से अशोक साह, कुलदीप प्रजापति, पप्पू गुप्ता , सुरेश प्रजापति, उमेश गुप्ता , एस कुमार प्रजापति, धर्मेन्द्र प्रजापति, सुशील कुमार गुप्ता, अर्जुन बियार, सोनू प्रजापति, राजश्री बियार, कमलेश बियार, आशीष पासवान, गोविंदर प्रजापति, ममेंद्र प्रजापति, संजय प्रजापति, राकेश कुमार , धर्मजीत बियार, रौशन राज कुशवाहा आदि मौजूद थे।