ट्रॉमा सेंटर में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में 9 लोगों ने किया रक्तदान

एक यूनिट रक्त से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं : डॉ सुचित्रा
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : स्वास्थ विभाग की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अस्पताल की डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी एवं कांग्रेस के जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में कुल 9 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई। डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर को किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिये लाभकारी साबित होता है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने में योगदान देने की अपील की।
डीएस ने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ और सक्षम बनाना है। क्योंकि स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज की नींव को मजबूत करती हैं। साथ ही रक्तदान जैसे सामाजिक कार्य लोगों को एकजुट करते हैं और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुये उन्हें सर्टिफिकेट एवं पौधे भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर स्वास्थ प्रतिनिधि आशीष अग्रवाल, चिकित्सक डॉ संतोष कुमार, आयुष चिकित्सक राजिया, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।