प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में दर्शन पूजन के लिए लग रही श्रद्धालुओं की भीड़

दर्शन पूजन से होती है मनोकामना पूर्ण : विजय
बलराम शर्मा
मेराल; मेराल तथा आसपास गांव के आस्था का केंद्र प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम में शारदीय नवरात्र के अवसर पर दर्शन पूजन के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। देवी धाम संचालन समिति के संरक्षक संजय भगत, नव पदस्थापित अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शारदीय नवरात्र हिन्दू धर्म का प्रमुख पर्व है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है।
इस वर्ष देवी धाम में दर्जन भर कलश स्थापना कर श्रद्धालु भक्ति भाव से मां की आराधना की जा रही हैं, इसके अलावा मेराल मुख्यालय के सभी 11 पूजा पंडालों तथा कई लोग अपने घरों में भी कलश स्थापना कर श्रद्धालु मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। चारों तरफ दुर्गा सप्तशती का पाठ और मधुर भक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ती मय हो गया है। मंदिरों और पंडालों में भक्त, मां की पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।
देवी धाम की ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन पूजन करने से श्रद्धालु की मन्नत पूरी होती है। इस अवसर पर अस्पताल चौक दुर्गा पूजा पंडाल में श्री राम कथा चल रहा है तो गोंदा और हासनदाग में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें खराब मौसम के बावजूद सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है।