खरौंधी में विधायक प्रतिनिधि दो दिनों से अनशन पर, हेल्थ में आई गिरावट

मनरेगा में व्यापक घोटाले की जांच समेत 9 सूत्री मांगों के समर्थन में जारी है आंदोलन
बंशीधर न्यूज
खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास खरौंधी पंचायत में मनरेगा में व्यापक घोटाले की जांच समेत 9 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय के समक्ष दो दिनों से अनशन पर हैं। अनशन के दूसरे दिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपेन्द्र दास के स्वास्थ्य की जांच की। रिपोर्ट के मुताबिक उनका वजन 3 किलो 200 ग्राम कम और सुगर लेबल बढ़कर 175 हो गया है जो सामान्य से 65 अधिक है।
एसडीओ का आश्वासन बेअसर, डटे हैं आंदोलनकारी
बुधवार को दोपहर में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने खरौंधी में आमरण अनशन बैठे लोगों से मुलाकात की। एसडीओ ने दो दिनों में दूसरे प्रखंड के अफसरों की एक टीम बनाकर खरौंधी पंचायत में गड़बड़ी की जांच कराने के लिए आश्वस्त करते हुए अनशन तोड़ने की अपील की।
हालांकि एसडीओ की अपील का आंदोलनकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। उपेंद्र दास ने एसडीओ से कहा कि जांच होने और जांच रिपोर्ट आने तक हमलोग अनशन पर बैठे रहेंगे। जिसके बाद एसडीओ अनशन स्थल से चले गये।
उधर अनशन पर बैठे लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीओ का कड़ा विरोध किया। लोगों कहना था कि एसडीओ वार्ता करने नही आये थे। उन्होंने खड़े खड़े अनशन पर बैठे लोगों से बात की। इससे स्पष्ट होता है कि वह भ्रष्टाचारी को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। जब तक जांच कर उचित कार्रवाई नही होगी तब तक अनशन जारी रहेगा।
आमरण अनशन में मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपाल द्विवेदी, बसंत कुमार यादव, संयोजक विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, रामचंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद यादव, बुद्धनाथ गुप्ता, अरुण प्रजापति, रामनाथ बैठा, सुशील यादव, धर्मेंद्र पासवान, सत्येंद्र यादव, कृष्णा यादव, सुनील रोशन, कलामुद्दीन अंसारी, पंकज बैठा समेत दर्जनों भाजपा नेता बैठे थे।
मुखिया पति और समर्थकों ने किया हंगामा
खरौंधी पंचायत के मुखिया पति कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने अनशन स्थल पर जमकर हंगामा किया। हंगामें में शामिल लोगों ने अनशन को गलत बताते हुए कहा कि पंचायत में समुचित विकास हुआ है। सभी योजनाएं धरातल पर हैं। इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा मुखिया पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिये अनशन किया जा रहा है।