धुरकी में श्रद्धा और धूमधाम से मना कर्मा पूजा
बंशीधर न्यूज
धुरकी : प्रखंड अंतर्गत केतमा स्थित ऐतिहासिक सत्याड़ी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मा पूजा बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र व झामुमो के युवा नेता मानवेन्द्र प्रताप देव, जिला सचिव मुक्तेश्वर पांडेय, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, शैलेश यादव और धीरेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
पूजा के साथ करमा-धरमा की पौराणिक कथा सुनाई गई, जिसमें बताया गया कि जीवन में अच्छे कर्म और धर्म का संतुलन अत्यंत आवश्यक है। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसे भाद्र मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। मौके पर मानवेन्द्र प्रताप देव ने कहा कि इस दिन बहनें अपने भाईयों की दीर्घायु, समृद्धि और कुशलता के लिये निर्जला व्रत रखती हैं।
वे झार और कुश को जमीन में लगाकर करम गोसाई की पूजा करती हैं और पूजा उपरांत भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान ने बताया कि सत्याड़ी मंदिर परिसर में परंपरागत रूप से झूमर नृत्य का आयोजन होता है, जो आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करता है।
वहीं विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव ने कर्मा पर्व को प्रकृति संरक्षण का प्रतीक बताते हुये कहा कि यह पर्व पेड़-पौधों के संरक्षण और मानव जीवन में सामंजस्य का संदेश देता है। मौके पर जिला सचिव मुक्तेश्वर पांडेय, जिला पार्षद सुनीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, शैलेश यादव, धीरेन्द्र कुमार, बसंत सिंह गोड़ सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।