सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, एमपीडब्ल्यू हाजिरी बनाकर हो जाते हैं गायब

बंशीधर न्यूज
डंडई : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, एमपीडब्लू या तो अस्पताल आते ही नहीं हैं या आते भी हैं तो केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कर गायब हो जाते हैं। बुधवार को भी अस्पताल से चिकित्सक गायब मिले। वहीं एमपीडब्ल्यू जसवंत कुमार, जीएनएम इंदु कुमारी, आयुष चिकित्सक डॉ कुमुद रंजन अस्पताल परिसर में दिखाई नहीं दिये।जबकि उपस्थिति पंजी में उक्त लोगों की हाजिरी बनी हुई थी।
करीब ढाई बजे कई मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बिना इलाज कराये ही लौटते देखा गया। ओपीडी में इलाज कराने के लिये पहुंचे मरीज इंतजार करते-करते मजबूरन निजी चिकित्सक के पास पैसा लूटा कर इलाज कराने को मजबूर हो जा रहे हैं। ओपीडी में एमपीडब्ल्यू जसवंत कुमार की अनुपस्थिति में लोग 200 रुपये देकर निजी जांच घर में जाकर अपना मलेरिया की जांच करा कर और दवा खाने को मजबूर हैं।
स्वास्थ्य केंद्र से मायूस लौट रही बबीता देवी, सुजंती देवी, महेंद्र भुईयां ने बताया कि डंडई स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी चिकित्सक नहीं मिले। हमलोगों को चिकित्सकों से परामर्श लेना और मलेरिया जांच करना था, साथ ही दवाईयां लेनी थी। परंतु डॉक्टर से मुलाकात ही नहीं हुई। वहीं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारियों की घोर उदासीनता के कारण डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस चिकित्सक नियमित समयानुसार मौजूद नहीं रह रहे हैं।
आज बुधवार को भी अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिले। बताया कि यदि यही स्थिति रही तो प्रखंड में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बद से बतर हो जायेगी। मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप लगी रहती है यदि बिना सूचना के डॉक्टर गायब है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।