करंट की चपेट से पशु को बचाने गए पशुपालक की मौत

करंट की चपेट से पशु को बचाने गए पशुपालक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम, मुआवजे की मांग

बंशीधर न्यूज

मेराल : थाना क्षेत्र के लखेया गांव में गुरुवार को ̺बिजली करंट की चपेट में आने से पशुपालक तथा एक बैल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया। परिजन के अनुसार लखेया गांव निवासी जीतन यादव बैल चराने के लिए करकोमा गाँव में नदी किनारे गए था, जहाँ बाँस के सहारे नंगा बिजली का तार लगाया हुआ था जो जमीन नीचे गिरा पडा था।

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बैल की मौत मौके पर हो गई। अपने बैल को गिरा पड़ा देखकर पशुपालक जीतन यादव बैल के पास जाने लगे। उसी दौरान वे भी तार की चपेट में आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी भी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर खूब हंगामा किया तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में मृतक के पुत्र रविंद्र यादव ने थाना में आवेदन देकर घटना की जांच कर उचित कानूनी कारवाई करने की मांग की है।