भाजयुमो ने पेपर लीक मामले में सीएम का पुतला फूंका

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में भाजयुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम श्री बंशीधर नगर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत कथित जेएसएससी (सीजीएल) भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मामले के विरोध में सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। उस मौके पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति मुकेश चौबे ने कहा कि राज्य में परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने कहा कि जनवरी में स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक हुआ था फिर एक बार 21 और 22 सितंबर को हुए सीजीएल परीक्षा में कई जगह प्रश्न पत्र पहले से खुला हुआ मिला है। कई जगह बाहर में प्रश्न और उत्तर बताते हुए लोग देखे गए हैं। इतना ही नहीं 2019 सेंट्रल स्नातक स्तरीय परीक्षा का पूरा सेट उठाकर इस परीक्षा में दे दिया गया है। अब सरकार नए तरीके से पूरे सुनियोजित साजिश के तहत इंटरनेट बंद करके और छात्रों के भविष्य के साथ खुलकर खेल रही है।
इंटरनेट बंद है और इसकी आड़ में पेपर लीक किया जा रहा है। अगर सरकार इसमें यथाशीघ्र सुधार नहीं करती है तो आने वाले चुनाव में युवा सीएम और मंत्री समेत पूरी सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे। मौके पर भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, अशोक सेठ, कृपाल सिंह, जितेंद्र दीक्षित, आशुतोष पाण्डेय, सोनू सिंह, लालमोहन यादव, विभूति भूषण चौबे, विकास पांडेय, प्रभात कुमार, सुधीर प्रजापति, मिथिलेश पासवान, राहुल देव पाल, विद्या पासवान, नंदकिशोर प्रसाद, चिंटू तिवारी, धर्मदेव यादव, शशि कुमार, विवेकानंद पांडेय, नारद प्रजापति, अशोक सिंह, सत्यनारायण पांडेय, निक्कू तिवारी, नीरज पांडेय, नीरज कुमार, अजय गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।