युवक की पिटाई मामले में एसपी का कड़ा एक्शन, थाना प्रभारी और एएसआई पर गिरी गाज

युवक की पिटाई मामले में एसपी का कड़ा एक्शन, थाना प्रभारी और एएसआई पर गिरी गाज

अनिमेष शांतिकारी बने डंडई थाना के नए थाना प्रभारी

जितेंद्र यादव

डंडई: प्रखंड मुख्यालय निवासी युवक अनिकेत कुमार की बर्बरता पूर्वक पिटाई मामले में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव और एएसआई रॉबिन उरांव को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पर रंका थाना के पूर्व थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी को डंडई थाना का नया थाना प्रभारी बनाया है।

पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर युवक अनिकेत की शिकायत की जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा कि किसी भी मामले की जांच में समय लगता है, लेकिन आम जनता को परेशान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को आम जन के साथ मधुर संबंध और अच्छा व्यवहार करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आम जनता को पुलिस से सहयोग की अपेक्षा होती है और किसी भी स्तर पर दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताते चले की लगातार दूसरी बार डंडई थाना के पुलिस पदाधिकारियों का लाइन हाजिर होना प्रखंड ही नहीं, बल्कि जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है। बिते कुछ माह पहले ही थाना हाजत में एक कैदी की मौत के मामले में भी तत्कालीन थाना प्रभारी और एएसआई को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया था।

वहीं, नए थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने शुक्रवार शाम पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे किसी भी समस्या के लिए बेझिझक उनसे संपर्क करें।