सविमं में विद्वत परिषद व मातृ भारती की बैठक आयोजित

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को विद्वत परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, शिक्षक कमलेश पांडेय, मध्य विद्यालय श्री बंशीधर नगर के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा, सहायक शिक्षक सुजीत कुमार, ध्रुव कुमार एवं विद्वत परिषद के प्रमुख आचार्य सुधीर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम, मां सरस्वती एवं अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पा अर्चन कर किया।
बैठक में बच्चों के समग्र विकास पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मातृ भारती की बैठक में नपं की उपाध्यक्ष लता देवी ने कहा कि आज बच्चों को मोबाईल से दूर नहीं रखा जा सकता परंतु मोबाईल का समय बांधा जा सकता है और प्रत्येक मां को यह चाहिये कि वह अपने बच्चों को कम से कम दो घंटा समय दे।
प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बताया कि बच्चों में उदाहरण द्वारा किसी भी टॉपिक पर बताया जा सकता है, वर्तमान स्थिति में भैया बहनों के पास जानकारी प्राप्त करने के लिये बहुत सारे साधन उपलब्ध हो चुके हैं। उनका वे यदि सदुपयोग करें तो वह बहुत ही सार्थक होगा। अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि आजकल के बच्चे रिवाईज नहीं करते हैं जिस कारण वे दिमाग में बातें नहीं रख पाते हैं, उन्हें तथ्य को समझने का प्रयास करना चाहिये।
बच्चों को लिखकर याद करने को कहा जाय। इस गोष्ठी में आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने आये सभी विद्वत जनों का आभार प्रकट किया। शशिकला जी ने कहा की अभिभावक बच्चों के साथ समय दें और बच्चों के विकास में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अंत में मातृ भारती प्रमुख आरती श्रीवास्तव ने आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कल्याण मंत्र के साथ बैठक समाप्त की गई। बैठक में नागवंती देवी, अनीता कुमारी, प्रभावती देवी, मधु देवी, नेहा कुमारी, राखी विश्वकर्मा, रेनू पाठक, तंवी जोशी, सुजाता देवी समेत कई लोग मौजूद थे।