विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

मेराल : थाना क्षेत्र के तरके गांव में विधानसभा चुनाव के दौरान नुक्कड़ सभा के बाद समुदाय विशेष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट करने के मुख्य आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि चुनाव के दौरान थाना क्षेत्र के तरके गांव में एक नुक्कड़ सभा के बाद दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर दो समुदायों के बीच दंगा भड़काने की बड़ी घटना को रोका गया था।

उक्त मामले में 5 नवंबर को तरके गांव निवासी अक्षय चौधरी पिता कपिल देव चौधरी द्वारा मेराल थाने में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने आदि का आरोप लगाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई थी।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद मुख्य आरोपी बाबर खान फरार चल रहा था जिसे विशेष छापेमारी अभियान चलाकर मंगलवार की रात्रि में उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि अपराधियों तथा सामाजिक सौहार्द बिगड़ना वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं पुलिस के जवान शामिल थे।