आपसी एकता एवं भाईचारा का त्यौहार है होली : मंत्री मिथिलेश

आपसी एकता एवं भाईचारा का त्यौहार है होली : मंत्री मिथिलेश

मंत्री आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर सोमवार की संध्या होली मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सहभोज का आयोजन किया गया। मौके पर स्थानीय भोजपुरी कलाकार मंटू निराला एवं उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात, सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि होली का त्यौहर आपसी बैर भाव भूल कर एक दूसरे को रंग, अबीर लगाकर गले लगाने का त्यौहार है। इस त्यौहार में सभी लोग होली के रंग में रंग जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है।

यहां सभी धर्म, समुदाय के लोग आपसी एकता एवं भाईचारा के साथ सभी पर्व त्योहार होली, रामनवमी, दशहरा, ईद, मोहर्रम, क्रिसमस आदि मिलजुल कर मनाते हैं। मंत्री ने कहा कि इस होली पर वे देश की अखंडता, एकता एवं सद्भावना को अक्षुण बनाये रखने की कामना करते हैं। सभी देशवासी आपस में प्रेम एवं सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहें। साथ ही देश की अखंडता, एकता व संविधान को नुकसान पहुंचने वाले ताकतों का सभी लोग डटकर मुकाबला करें।

मंत्री श्री ठाकुर ने सभी कलाकारों की सराहना करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्य रूप से बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, जितेंद्र सिन्हा, चन्दन पासवान, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, अनिता दत्त, डा यासीन अंसारी, दिलीप गुप्ता, आशुतोष पांडेय, नवीन तिवारी, मनोज झा, प्रमोद कुमार, गुरुदत्त, आशीष अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, डा. एनके रजक, शमीम अंसारी, दयाशंकर गुप्ता, राजा सिंह, अविनाश दुबे, सुशील केशरी, डा. शमशेर सिंह, अजय केशरी, मनीष केशरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।