छठ गीतों से गुलजार हुआ पूर्व मंत्री मिथिलेश का घर, महापर्व की भक्ति में डूबा पूरा परिवार
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : अति पवित्र, कठोर साधना और अतुलनीय भक्ति के प्रतीक के रूप में मनाये जाने वाले छठ महापर्व की खुमारी संपूर्ण सनातनियों पर छा गई है। गढ़वा में लोक आस्था के इस महापर्व को बड़े ही आदर और पवित्रता के साथ मनाया जाता है। आस्था के इस महाव्रत में झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का पूरा परिवार भी समर्पित भाव से भगवान सूर्य और छठी मैया की आराधना में जुट जाता है।
इस वर्ष भी पूर्व मंत्री श्री ठाकुर का आवास छठ गीतों से गुलजार हो रहा है। खरना के दिन सैकड़ों लोगों ने मंत्री आवास पहुंचकर खीर प्रसाद ग्रहण किया। इस पर्व को लेकर मंत्री आवास को विशेष रूप से सजाया गया है। आकर्षक टेंट, कुर्सियों के साथ सफाई की बेहत्तर व्यवस्था की गई है। मंत्री स्वयं अपने रिश्तेदारों, मित्रों, पड़ोसियों, शुभचिंतकों और गढ़वावासियों का स्वागत कर रहे थे। अर्घ्य के लिये प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आवास परिसर में ही तालाब बनवाया गया है।
व्रती उसी तालाब में स्नान कर अर्घ्य देते हैं। इस वर्ष पूर्व मंत्री श्री ठाकुर की भाभी अमिता ठाकुर छठ महापर्व कर रही हैं। ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री श्री ठाकुर के परिजन प्रतिवर्ष गढ़वा में ही छठ महापर्व करते हैं। इस पर्व में शामिल होने गढ़वा से बाहर रहने वाले उनके घर परिवार के कई सदस्य एवं परिजन उनके आवास पर पहुंच चुके हैं।
पूर्व मंत्री श्री ठाकुर, उनके बड़े भाई अमरनाथ ठाकुर, रंजीत ठाकुर, छोटे भाई विनय ठाकुर सहित अन्य सदस्य इस पर्व में काफी सक्रिय भाव से आगंतुकों का स्वागत कर रहे थे। शनिवार को पूर्व मंत्री के आवास पर नहाय खाय के दिन भी सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने छठ मईया से सम्पूर्ण जनमानस के कल्याण की प्रार्थना की है।