समाजसेवी ने जर्जर सड़क को बनवाया आवागमन योग्य
यह काम दिखावे के लिए नहीं, लोगों की मदद के लिए किया गया है: पप्पू यादव
जितेंद्र यादव
डंडई: प्रखंड के रारो पंचायत के चिनुखरा टोला में सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। पंचायत के युवा समाजसेवी पप्पू यादव ने अपने निजी खर्च से चिनुखरा टोला स्थित मनिजर सिंह के घर के पास गड्ढे में तब्दील सड़क की मरम्मत कराई है। मरम्मत कार्य पूरा होते ही अब इस मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी, जिससे लोगों का आना-जाना लगभग ठप हो गया था। यह मार्ग डंडई प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ बड़ी आबादी को चिनिया प्रखंड से जोड़ता है, इसलिए सड़क की खराब स्थिति से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी पप्पू यादव ने अपने निजी खर्च से ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लगाकर सड़क की मरम्मत कराई। सड़क के समतल होने और कीचड़ हटने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
इस अवसर पर समाजसेवी पप्पू यादव ने कहा चिनुखरा टोला में मनिजर सिंह के घर के पास सड़क की स्थिति बेहद खराब थी। कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों को भारी परेशानी होती थी, इसलिए मैंने निजी स्तर पर इसकी मरम्मत कराने का निर्णय लिया। सड़क के मरम्मत कार्य में महेंद्र यादव, अवधेश यादव, सुदामा सिंह, विनोद यादव(उंदल), नौरंग सिंह आदि सड़क मरम्मत कार्य में महेंद्र यादव, अवधेश यादव, सुदामा सिंह, विनोद यादव (उंदल), नौरंग सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग किया।