बालू घाटों की ई-नीलामी होगी पारदर्शी और निष्पक्ष : डीसी

बालू घाटों की ई-नीलामी होगी पारदर्शी और निष्पक्ष : डीसी

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झारखंड सरकार द्वारा लागू बालू खनन नियमावली-2025 के तहत कैटेगरी-2 बालू घाटों के संचालन के लिये अब ई-नीलामी प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। इसी क्रम में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई। बैठक में डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बालू घाटों की नीलामी की पूरी प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिये, जिससे आम जनता को अधिकतम लाभ मिल सके और अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

डीसी श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई-नीलामी की तैयारी समयबद्ध और प्रभावी ढंग से की जाय, ताकि जिले में बालूघाटों का संचालन व्यवस्थित रूप से शुरू हो सके। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने बताया कि गढ़वा जिले में सोन और उत्तरी कोयल नदी से कुल 18 बालूघाट चिन्हित किये गये हैं, जिनका आवंटन ऑनलाईन नीलामी के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति या एजेंसी को अधिकतम दो बालूघाट ही आवंटित किये जा सकेंगे।

यदि कोई एजेंसी झारखंड के अन्य जिलों में भी भाग लेती है, तो पूरे राज्य में दो से अधिक बालूघाट आवंटित नहीं होंगे। बैठक में एसी राज महेश्वरम, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज, कार्यपालक अभियंता डेविड तिर्की, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी चंद्रशेखर पटेल सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।