बिरजा स्कूल की व्यवस्था व मध्याह्न भोजन देखकर भड़की अध्यक्ष, शिक्षकों की लगाई क्लास

बिरजा स्कूल की व्यवस्था व मध्याह्न भोजन देखकर भड़की अध्यक्ष, शिक्षकों की लगाई क्लास

बंशीधर न्यूज

उटारी रोड : ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को प्रखंड के दो पीडीएस दुकानों की जांच में पहुंची राज्य खाद्य आयोग की टीम ने बिरजा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बना मध्याह्न भोजन देखकर भड़क गई। आयोग की अध्यक्ष शबनम प्रवीण ने वहां उपस्थित शिक्षकों को जमकर क्लास ली। उन्होंने स्वयं बच्चों के बीच जाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने बताया कि स्कूल की दीवार पर लिखे मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है।

दूसरी सबसे महत्त्वपूर्ण बात है की उस स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को समय पर भोजन नहीं दिया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पूछने पर वहां उपस्थित शिक्षक बताते हैं कि बच्चे खाने के बाद भाग जाते हैं इसलिये छुट्टी के बाद खिलाया जाता है। अध्यक्ष ने कहा कि उन छोटे बच्चों को समय पर भोजन न देकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार उस विद्यालय के शिक्षक कर रहे हैं। जांच के दौरान वहां उपस्थित डीएसओ ने भी शिक्षकों के इस व्यवहार से काफी खफा दिखी।

आयोग के प्रभारी अध्यक्ष व डीएसओ ने जांच के दौरान शिक्षकों के व्यवहार से भी असंतुष्ट दिखे।। दोनों अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारियों को देने की बातें कही, ताकि दोषी के विरुद्ध कार्रवाई हो और बच्चों को मेन्यू के अनुकूल मध्याह्न भोजन मिल सके। मौके पर बीडीओ श्रवण भगत समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।