आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना का अवलोकन करने ब्लॉक पहुंचे आरटीआई सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरआर मेहता

आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना का अवलोकन करने ब्लॉक पहुंचे आरटीआई सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरआर मेहता

15 वें वित्त में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का किया जिक्र, डीसी से मिलकर करेंगे शिकायत

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : आरटीआई सेल के राष्टीय अध्यक्ष सह एंटी करप्शन एंड क्राईम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य आरआर मेहता, संस्था के ईस्ट जॉन इंचार्ज धनंजय पांडेय, पलामू आरटीआई सेल के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर 15 वें वित्त की राशि से संचालित विकास योजनाओं की गहनता से जांच की।

वहीं विभिन्न लोगों द्वारा मांगी गई सूचना की भी अद्यतन जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने अभिलेखों की जांच के बाद बड़े पैमाने पर अनियमिता व कर्मियों द्वारा लापरवाही बरते जाने का खुलासा किया है। अभिलेख के अवलोकन में कार्य योजना अभिलेख में मैटेरियल सामग्री बिल वाउचर चालान नहीं है। किसी भी वाउचर में वेंडर व सप्लायर का हस्ताक्षर व दिनांक अंकित नहीं है और न ही सामग्री खरीदारी का स्थान रिकॉड है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मेहता ने बताया कि इससे प्रतीत होता है कि चोरी की मटेरियल से योजनाओं में कार्य किया जा रहा है। ऐसा होने से राज्य सरकार को राजस्व की काफी क्षति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें प्रखंड व पंचायत के आधिकारियों की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने उक्त योजनाओं में करोड़ों रुपये की हेरा फेरी किये जाने की आशंका जताई है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुये आरटीआई सेल के सदस्यों ने इसकी शिकायत डीसी व मुख्य सचिव से करने की बातें कही है। उन्होंने बताया कि पूरा मामला भ्रष्टाचार, लुट, खसोट से जुड़ा हुआ है। उल्लेखनीय है कि आरटीआई सेल के राष्टीय अध्यक्ष सह एंटी करप्शन एंड क्राईम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य आरआर मेहता के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विश्रामपुर के सभी पंचायत के 14 वें,15 वें वित्त, मनरेगा आदि से संबंधित सूचना की मांग की थी।