युवक ने क्रिकेट खेल रहे किशोर को दांत से कान काट कर किया जख्मी, गिरफ्तार

जख्मी बच्चे के परिजन ने कराई नामजद प्राथमिकी
बंशीधर न्यूज
उंटारी रोड : उंटारी रोड थाने के पांडेयपुर में क्रिकेट खेल रहे गांव के ही एक 15 वर्षीय किशोर को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी दांत से कान काटकर जख्मी कर दिया है। घायल बच्चे को इलाज के लिये विश्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुये ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।
वहीं घायल बच्चे के पिता प्रदीप राम ने उंटारी थाने में आरोपी चंद्रदीप राम के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी चंद्रदीप राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव के कई बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, उसी समय वहां से गुजर रहा चंद्रदीप राम (40) ने भी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने के लिये दबाव बनाने लगा। जब क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने उसे खेलने से मना कर दिया। तब वह गुस्से में आकर 15 वर्षीय कौशल कुमार को पकड़कर लात घुसे से मारना शुरू किया।
इसी बीच वह उस बच्चे का कान अपनी दांतों से काट लिया, जिससे बच्चा लहुलुहान हो गया। इसकी सूचना पर पहुंचे उसके परिजन ने इसकी लिखित सूचना थाने को देकर उसे इलाज के लिये विश्रामपुर ले गये, जहां से उसे मेदिनीनगर एमआर एमसीएच रेफर कर दिया गया है। अभी भी उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी हमेशा नशे की हालत में रहता है। घटना के समय भी वह शराब के नशे में धुत था।