पांडू में स्कूलों की जांच करने पहुंची राज्य स्तरीय टीम, शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज
पांडू : शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग टीम ने गुरुवार को प्रखंड के दो स्कूलों की जांच कर उस स्कूल के शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति बढाने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिया।
राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग टीम में कामेश्वर सिंह, स्वनिल कुजूर व केके चांद शामिल थे। टीम के सभी सदस्य पांडू व कुतमु के मध्य विद्यालयों का निरीक्षण बारी बारी से किया। टीम के सदस्यों ने दोनों स्कूल के शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
हालांकि पिछले दिनों के मुताबिक बच्चों की उपस्थिति में दोनों विद्यालयों में बढ़ोतरी हुई है। बावजूद टीम के सदस्यों ने उपस्थिति बढाने के साथ साथ विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं एमडीएम की गुणवत्ता में अपेक्षाकृत सुधार लाने की जरूरत बताई।
इसके अलावे टीम के सदस्यों ने कस्तूरबा गंधी बालिका आवासीय विद्यालय में भी जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेते हुये कई निर्देश दिया। जांच के दौरान बीपीओ मणि कुमार पांडेय, राकेश कुमार, रंजू कुमारी, अजय सिंह, महबूब अली आदि अन्य कई शिक्षक शामिल थे।