पंचायत सचिवालय से सीएसपी संचालक की बाइक चोरी

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड के बाना पंचायत सचिवालय में आधार कैंप में काम करने गए रेजो गांव के सीएसपी संचालक आशीष कुमार चंद्रवंशी पिता संतन चंद्रवंशी की टीवीएस राइडर बाइक जो ब्लैक-रेड कलर का जिसका नंबर जेएच 03 ए एच 3940 चोरी हो गई। आशीष कुमार ने अपने बाइक चोरी को लेकर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वे सीओ सह प्रभारी बीडीओ के आदेशानुसार बाना पंचायत सचिवालय में आयोजित आधार कैंप में काम करने गए थे।
बाइक को सचिवालय भवन के बाहर खड़ी की थी। करीब 3:30 बजे जब पानी पीने बाहर निकला तो देखा कि मेरा बाइक गायब है। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक का कहीं आता-पता नहीं चला। आशीष ने थाना पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है।