अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर फरार
पुलिस के पहुंचने से पहले आधा से अधिक शराब की पेटी ले भागे ग्रामीण
बलराम शर्मा
मेराल : नेशनल हाईवे-75 पर गोन्दा गांव के पास अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक संख्या यूपी 22 एटी 9180 अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा रविवार तड़के 5:00 बजे का बताया गया है। ट्रक पलटने के बाद ड्राईवर मौके से फरार हो गया। ट्रक पर लोड रॉयलसन ग्रीन गोल्ड विस्की देसी शराब की पेटी जमीन पर कुछ दूर में फैल गई।
ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना लगी, स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और शराब की बोतलों से भरा पेटी लेकर भागने की होड़ लग गई। कुछ ही देर में आधा से अधिक शराब को लेकर ग्रामीण फरार हो गए। सूचना मिलते ही मेराल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शराब की कीमत 20 लाख रुपए करीब बताई जा रही थी।