ज्ञान निकेतन बेलचंपा और आरके पब्लिक सेमीफाईनल में

ज्ञान निकेतन बेलचंपा और आरके पब्लिक सेमीफाईनल में

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के मैच में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने ज्ञान भारती बेलचम्पा को सात विकेटों से तथा ज्ञान निकेतन बेलचम्पा ने बीएसकेडी को 80 रन से हराकर सेमी फाईनल में प्रवेश किया।

पहले मैच में ज्ञान भारती ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अतिका के 16 रन के सहारे सात विकेट खोकर 67 रन बनाये। आरके पब्लिक स्कूल की ओर से हेमलता ने दो और अंशु ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल की टीम हेमलता के 11 और स्वाति के 16 रनों के सहयोग से दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन बेलचंपा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सुहानी के शानदार अर्धशतक 71 रन के सहारे निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 128 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

बीएसकेडी की ओर से नीतू ने दो और चांदनी ने एक विकेट लिया। जबाबी पारी खेलने उतरी बीएसकेडी की टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 49 रन ही बना पाई। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आरके पब्लिक स्कूल की हेमलता और ज्ञान निकेतन की सुहानी को समाजसेवी राकेश पाल और गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय सिंह ने प्रदान किया।

मौके पर समाजसेवी राकेश पाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये, खेल में हार कोई माईने नहीं रखता, हारने वाली टीम भी जीतने वाली टीम के बराबर की ही मानी जाती है। विजेता टीम के मुकाबले हारने वाली टीम को और अधिक प्रयास करने चाहिये। ताकि अगले मुकाबले में विजय हासिल कर सके। गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय सिंह ने कहा कि क्रिकेट उनका पहला धर्म है।

क्रिकेट के विकास के लिये सब कुछ करने को तैयार हूं। मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, आशुतोष रंजन, मनीष उपाध्याय, बंटी, दीपक, प्रिंस दुबे, हेमंत राज, निस्बत खान, सुरेंद्र, नमन आकाश आदि उपस्थित थे।