हर रोज बढ़ रहा है झामुमो परिवार, पार्टी को मिल रही है और मजबूती : मंत्री मिथिलेश

जाटा व जोबरईया पंचायत के 400 से अधिक महिलाएं और युवा झामुमो में शामिल
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : प्रखंड के जाटा एवं जोबरईया पंचायत के 400 से अधिक महिला-पुरुष एवं युवा विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये हैं। मंगलवार को गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया।
पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से जाटा पंचायत के लालू कुमार मेहता, बबलू कुमार रवि, कुमरिया देवी, संगीता देवी, शितली देवी, अंजू देवी, अमरावती देवी, सरिता देवी, रीमा देवी, मुनिया देवी सहित 400 से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि प्रतिदिन झामुमो परिवार काफी बड़ा और मजबूत हो रहा है। पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने से पार्टी और भी मजबूत बन रही है।
उन्होंने कहा कि गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्य एवं पूरे राज्य में महिलाओं सहित हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं से पूरे राज्य के लोग प्रभावित हैं। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने राज्य में पुनः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अंकित पांडेय, दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।