पुलिस ने लूटकांड का तीन घंटे में किया उद्भेदन, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को किया सम्मानित

पुलिस ने लूटकांड का तीन घंटे में किया उद्भेदन, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को किया सम्मानित

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघीताली गांव के दूधवनिया घाटी में मंगलवार की देर शाम हुये बाईक व नगदी लूटकांड का मात्र तीन घंटे के अंदर ही सफल उद्भेदन कर लिया। इस तेज कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में पुलिस की सराहना की जा रही है। जानकारी के अनुसार अरविंद साह से कार सवार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बाईक और नगदी लूट ली थी।

घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी और हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सुड़ीपुर पुल के समीप से चारों अपराधियों को लूट की गई बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्परता और सक्रियता से न केवल अपराधियों को पकड़ा गया, बल्कि लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया।

इस बेहतर पुलिस कार्यशैली से प्रभावित होकर बुधवार को शिव पहाड़ी गुफा मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय तेली महासंगठन के युवा प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण युवाओं ने थाना प्रभारी रजनी रंजन को अंगवस्त्र व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर संतोष दूबे, इंद्रजीत गुप्ता, जितेंद्र, वर्मा गुप्ता, चंदन, शिव नंदन, मेघनाथ, सुभाष साह, अजीत कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।