14 वीं जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

14 वीं जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : 14 वीं गढ़वा जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप एवं अंतर स्कूल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह वन विभाग के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। इस समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी यशोद्रा ने कहा कि गढ़वा में टेबल टेनिस का खेल होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि गढ़वा के खिलाड़ियों और संघ के प्रयासों से अब तक 18 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राज्य को मिले हैं। उन्होंने खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि खेल से एकाग्रता व फोकस बढ़ता है, जिससे पढ़ाई और काम में बेहतर प्रदर्शन होता है। दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने कहा कि गढ़वा के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और संघ को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि खिलाड़ी अपने खेल में और सुधार कर सकें।

संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि खेल में हार-जीत लगती रहती है, लेकिन हार को कभी निराशा का कारण नहीं बनाना चाहिये। हार से सीख लेकर खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेलों को समृद्ध किये बिना 2047 तक विकसित भारत का सपना अधूरा रहेगा, इसलिये खेलों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने खेलों के आयोजन से न केवल खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह समाज में भाईचारा और प्रेम भी बढ़ाता है।

उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने वन विभाग के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया और बताया कि वन विभाग के सामुदायिक भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता से जुड़े प्रयास पर्यावरण संरक्षण की भी प्रेरणा देते हैं। सचिव आनंद सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 21 अगस्त को हजारीबाग में होने वाली आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना होंगे।

 उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे वन विभाग के सामुदायिक भवन में आयोजित हो रहे टेबल टेनिस अभ्यास शिविर में जरूर भाग लें। मौके पर उपाध्यक्ष संजय सोनी, सिस्टर रोशना, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे ने किया।