टीटीई इंस्पेक्टर बीएम पांडेय ने बांटा पौधा

टीटीई इंस्पेक्टर बीएम पांडेय ने बांटा पौधा

पर्यावरण को संरक्षित व किसानों को जागरूक व समृद्ध करना उद्देश्य

पिछले दस वर्षों से टीटीई इंस्पेक्टर करते आ रहे है पौधों का वितरण

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : नावा बाजार प्रखंड के बसना पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पांच गांव के लोगों के बीच करीब एक हजार फलदार व इमारती पौधौं का वितरण किया गया। वितरण बतौर मुख्यअतिथि सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व टीटीई इंस्पेक्टर बीएम पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

पौधा वितरण से पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये नावा बाजार थाना के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि बढ़ती प्रदूषण, जल संकट और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिये सभी लोगों को पौधरोपण करना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को पौधा लगाने व उसे बचाने की अपील की। वहीं टीटीई इंस्पेक्टर बीएम पांडेय ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से वे पौधा वितरण करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से जहां पर्यावरण संरक्षित होगा।

वहीं किसान भी आत्मनिर्भर व समृद्ध होंगे। इसी उद्देश्य से फलदार व इमारती पौधा वितरण किया जाता है। ताकि इसका लाभ यहां के लोगों को मिले व पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि जिस गति से प्रदूषण बढ़ रहा है वैसा स्थिति में सभी लोगों को प्राथमिकता के आधार पर पौधा लगाना व बचाना होगा।

मौके पर ज्वाला पांडेय, बबलू पांडेय, दीपक पांडेय, कृष्णा पासवान, धर्मेंद्र पांडेय, सुरेंद्र मेहता, राजा विश्वकर्मा, राजदेव राम, अनिल पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।