रेहला श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर तैयारियां पूरी, कलश यात्रा 29 को

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : रेहला सिद्धपीठ श्री योगी वीर बाबा देवस्थल परिसर में श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ के 19 वें अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। महायज्ञ को लेकर 29 मार्च को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें रेहला शहर के हजारों श्रद्धालुओं के साथ आसपास के कई गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामकिशोर चंद्रवंशी ने बताया कि 29 को कलश स्थापना के बाद 30 मार्च को यज्ञाचार्य पं प्रदीप पांडेय के सान्निध्य में अरनी मंथन के साथ पूजन व परिक्रमा शुरू होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम सात बजे से वाराणसी से आ रहे मानस मर्मज्ञ 1008 श्री श्री मारुति किंकर जी महाराज जी का संगीतमय प्रवचन होगा।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि 29 मार्च से शुरू इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन 06 अप्रैल को महाप्रसाद के साथ किया जायेगा। श्रीरामचरितमानस मानस नवाह्न परायण महायज्ञ के अध्यक्ष व सचिव ने शहर के तमाम लोगों से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।