पांडू प्रमुख ने थाना परिसर में रखी आगन्तुक कक्ष निर्माण की आधारशिला

पंचायत समिति के 15 वें वित्त की राशि से होगा निर्माण
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पांडू प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने थाना परिसर में प्रभारी बीडीओ रणवीर कुमार, इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान व थाना प्रभारी कुमार सौरभ की उपस्थिति में आगंतुक कक्ष निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। पंचायत समिति के 15 वें वित्त की राशि से थाना परिसर में आम लोगों की सहूलियत के लिये आगंतुक कक्ष निर्माण की आधारशिला रखी गयी है।
प्रमुख श्रीमति सिंह ने कहा कि भवन निर्माण से थाना में आने वाले क्षेत्र के आगंतुकों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इसके पहले भी पंचायत समिति के मद की राशि से आम लोगों को बैठने के लिये थाना परिसर में पांच सीमेंटेड बेंच लगाया गया है। मौके पर अविनाश कुमार सिंह (सिंटू सिंह), प्रदुम्न सिंह, अरविंद मेहता सहित थाना के अधिकारी, पुलिसकर्मी व कई गणमान्य उपस्थित थे।