ट्रेनों में महंगे मोबाइल फोन चोरी कर सस्ते दर पर बेचने वाले दो गिरफ्तार, 23 एंड्राइड फोन बरामद
बंशीधर न्यूज
पलामू: जिले की हुसैनाबाद पुलिस ने ट्रेनों एवं आसपास के क्षेत्रों में महंगे मोबाइल चोरी कर सस्ते दर पर बेचने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 23 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपितों की पहचान देवरीखुर्द हुसैनाबाद निवासी उपेन्द्र कुमार मेहता (36) एवं अशोक पासवान (26) के रूप में हुई है।
हुसैनाबाद के देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार को गुप्ता सूचना प्राप्त हुई कि उपेन्द्र कुमार मेहता के द्वारा आसपास के क्षेत्रों एवं विभिन्न ट्रेनों से मोबाइल चोरी कर सस्ते दर पर बेचा जाता है। वर्तमान में उसका लोकेशन उसके घर पर मिला। यह भी जानकारी हुई कि उसके पास अभी भी चोरी के कई मोबाइल है। सूचना के आलोक में टीम बनाकर कार्रवाई की गयी और उपेन्द्र को उसके घर से पकड़ा गया।
उसके पास से 18 एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए। उपेन्द्र की निशानदेही पर उसके साथी अशोक पासवान के घर पर भी छापेमारी की गयी, जहां से चोरी के पांच एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए। दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।