सांसद वीडी राम ने लोकसभा में रेल से जुड़े मामलों को उठाया, रेल मंत्री से मिलकर भी चर्चा की

सांसद वीडी राम ने लोकसभा में रेल से जुड़े मामलों को उठाया, रेल मंत्री से मिलकर भी चर्चा की

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन जारी रखने का किया अनुरोध

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र से जुड़े रेलवे से संबंधित अति आवश्यक मामलों को उठाया। उन्होंने इस संबंध में बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने श्री वैष्णव से पलामू संसदीय क्षेत्र से संबंधित रेलवे से जुड़े जनता के महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तृृत चर्चा की।

चर्चा के दौरान श्री राम ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि ठंढ के मौसम में कोहरे के बहाने झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन 2 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक बंद करने का रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है। उन्होंने इस पर एतराज जताते हुए व्यापक जनहित में रेलवे बोर्ड के उक्त निर्णय को रद्द करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने का अनुरोध किया।

इसकी जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव अलख दूबे ने बताया कि सांसद श्री राम ने रेल मंत्री को स्मरण दिलाया कि विगत वर्ष भी कोहरे के बहाने झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया था लेकिन मेरे अनुरोध पर आपने स्वयं हस्तक्षेप कर अविलंब उक्त एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया था। इस वर्ष पुनः झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किए जाने से क्षेत्र के लोगों में क्षोभ व्याप्त है। रेल मंत्री श्री वैष्णव ने सांसद को इस पर जल्द सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिया।

 सांसद ने रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) में ठहराव करने, पटना सिंगरौली एक्सप्रेस एवं शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मेराल में, पलामू एक्सप्रेस का रजहरा में, रांची-नई दिल्ली गरीब रथ का मोहम्मदगंज में ठहराव करने, वंदे भारत ट्रेन को रांची से डालटनगंज गढ़वा रोड़ एवं जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में 2 दिन चलती है उसे चार दिन चलाने, रांची- नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती है उसे 6 दिन चलाने, रांची- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रांची से वाराणसी तक चलती है उसे गोरखपुर तक विस्तार करने, हावड़ा से जबलपुर तक जाने वाली शक्तिपुंज ट्रेन को मुंबई तक विस्तारित करने, डालटनगंज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है, कोरोना काल में रांची से गोरखपुर तक ट्रेन चली थी जिसे बंद किये जाने से यात्री परेशान हैं इसलिए रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक पुनः एक नई ट्रेन चलाने, रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में जेनरल कोच की संख्या बढ़ाने की मांग की। श्री राम ने रेल मंत्री से कहा कि उपरोक्त मांगों के पूरा होने पर पलामू संसदीय क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।