नेशनल हाईवे निर्माण एजेंसी से बढ़ी परेशानियों को लेकर होगा आंदोलन

बंशीधर न्यूज
पलामू: नेशनल हाईवे 39 निर्माण एजेंसी से बढ़ी परेशानियों को लेकर सोमवार को मेदिनीनगर के सिंगरा से सतबरवा तक सड़क जाम कर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को डालटनगंज के चियांकी में बैठक कर ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी शामिल हुए। बैठक में नेशनल हाईवे निर्माण एजेंसी की मनमानी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। कई आरोप लगाए गए।
मौके पर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कहा कि कई मामलों को लेकर प्रोटेस्ट करते हुए सिंगरा से सतबरवा तक निर्माण कार्य ठप कराया जाएगा। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी पैसे बचाने के लिए कई कार्य नहीं कर रही है, जैसे डायवर्सन का निर्माण, एप्रोच रोड, कैनाल काटने पर पक्कीकरण करने, बिजली तार और पोल लगाने, फ्लाईएश गिराने पर उसे कवर्ड करने, जमीन लेने से पहले मुआवजा देने, मुआवजा मांगने पर पुलिस की कार्रवाई की धमकी देने सहित अन्य मामले शामिल हैं।
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही है कि नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी मनमानी कर रही है। ग्रामीण परेशान है। प्रशासनिक अधिकारियों की इमेज खराब हो रही है। ऐसे में कंपनी को जनहित के मामलों में संवेदनशील बनाने के लिए एवं व्यवस्था को सुधारने के लिए आंदोलन का निर्णय लिया गया है।