जेएसएलपीएस का प्रखंड स्तरीय वार्षिक आम सभा के साथ मना वार्षिकोत्सव

जेएसएलपीएस का प्रखंड स्तरीय वार्षिक आम सभा के साथ मना वार्षिकोत्सव

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड का प्रखंड स्तरीय वार्षिक आमसभा शुक्रवार को विश्रामपुर डाकबंगला परिसर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस का वार्षिकोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद विजय रविदास, एसबीआई के शाखा प्रबंधक राजुल हेंब्रम, गुरहा कला के मुखिया राधाकृष्ण साव, बघमनवा मुखिया मंजू देवी, पूर्व मुखिया रविशंकर चौबे, राजन पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

बैठक में जेएसएलपीएस की ओर से वर्ष 2023-24 का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जेएसएलपीएस के अधिकारियों ने बताया कि उक्त वित्तीय वर्ष में कई महिलाओं को स्वावलंबी बनाया गया है। महिलाओं को आजीविका प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिये उन्हें कई तरह का प्रशिक्षण दिला कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। ताकि वे उसका उपयोग अपने दैनिक जीवन मे करके स्वावलंबी बन सकें।

जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि जेएसएलपीएस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आजीविका प्रदान करते हुये आत्मनिर्भर बनाना है। इस उद्देश्य को पूरा करने में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद महिलाओं को इसका पूर्ण लाभ दिया जाना चाहिये, तभी महिलाएं सशक्त बन सकती हैं। मौके पर बीपीएम धनंजय कुमार, सीएएलएफ अध्यक्ष रीना कुमारी, सचिव बिंदु कुमारी, कोषाध्यक्ष गुड्डी देवी, लेखा पाल आरती कुमारी सहित सैकड़ों समूह की सदस्य व क्षेत्र की सक्रिय महिलाएं मौजूद थी।