दीवार के निचे दब कर बुजुर्ग की मौत

दीवार के निचे दब कर बुजुर्ग की मौत

बंशीधर न्यूज

विसुनपुरा : प्रखंड के सारो गाँव के पिराटाड़ मे कच्चे मकान की दिवार गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम 70 वर्षीय गुलचन बियार घर के पिछे स्थित नल से पानी लेने गया था।

की अचानक दीवार भरभरा कर गिर गया। जिसमें दब जाने के कारण गुलचन गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।