भवनाथपुर विधायक अनंत की तबियत बिगड़ी, पूर्व मंत्री ने मेडिका पहुंचकर लिया हालचाल

भवनाथपुर विधायक अनंत की तबियत बिगड़ी, पूर्व मंत्री ने मेडिका पहुंचकर लिया हालचाल

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव की तबियत खराब हो गई है। उन्हें इलाज के लिये रांची स्थित मेडिका में भर्ती किया गया है। उनके तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही झारखंड के पूर्व मंत्री व झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मेडिका पहुंचकर विधायक से मिलकर उनका कुशलक्षेम लिया।

उन्होंने बताया कि मां गढ़देवी की कृपा से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है जो हम सबके लिये सुखद बात है। हम सबकी दुआएं और शुभकामनाएं उनके साथ है। वे जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे। मौके पर ताहिर अंसारी, राजा सिंह, रजनी सिंह आदि लोग भी उपस्थित थे।