लूटपाट के आरोपी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल

दिहाड़ी मजदूर से लूटपाट का एक आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार
बलराम शर्मा
मेराल: थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में शुक्रवार की शाम में मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के एक आरोपी को थाना पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि शाम लगभग 6 बजे चिरौंजिया गांव निवासी मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी जो ओखरगाड़ा गांव से दिहाड़ी मजदूरी (मिस्त्री) का काम करके अपना घर लौट रहा था।
इसी क्रम में बिकताम पहाड़ के पास से तीन बाइक पर 5-6 सवार युवकों ने मिस्त्री को ओवरटेक करने लगे यह देखकर मिस्त्री अपना बाइक तेज गति से भगाने लगा लेकिन रेलवे क्रॉसिंग पार होने के बाद अरंगी गांव में उनलोगों ने मिस्त्री को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए पॉकेट से 5 हजार रुपए लूट लिया, मिस्त्री के अनुसार सप्ताहिक मजदूरी का पैसा मिला था। इस घटना के दौरान ही मिस्त्री का हो हल्ला सुनकर गांव के लोगों को आते देख सभी भाग खड़ा हुए।
उनमें से एक युवक को गांव वालों ने दौड़ाकर धर दबोचा जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे। घटना की सूचना पाकर पहुंची मेराल थाना पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घटना में शामिल आनंद कुमार को थाना लाया और घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ ली गई। थाना प्रभारी ने कहा कि भुक्तभोगी मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज करते हुए लूटपाट की घटना में शामिल गोंदा गांव निवासी रविंद्र ठाकुर का पुत्र आनंद कुमार को जेल भेज दिया।