डीईओ ने पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाया, प्लस टू स्कूल राजी भेजा

डीईओ ने पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाया, प्लस टू स्कूल राजी भेजा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : डीईओ ने पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार को हटा दिया है। डीईओ ने श्री कुमार को पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम से हटाकर उत्क्रमित प्लस टू स्कूल राजी में डेप्यूटेशन कर दिया है। डीईओ कार्यालय से इस आशय से संबंधित आदेश पत्र निर्गत कर दिया गया है। आदेश पत्र के मुताबिक पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार उसी स्कूल के शिक्षक रितेश कुमार को दिया गया है।

डीईओ ने यह कार्रवाई प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार के विरुद्ध अनेक स्तर से प्राप्त शिकायतों एवं दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों एवं उनसे पूछे गये स्पष्टीकरण का असंतोषजनक उत्तर दिये जाने के आधार पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से विद्यालय हित में की है। आदेश पत्र के मुताबिक अमित कुमार को पत्र प्राप्ति के साथ ही विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सहायक शिक्षक रितेश कुमार को देने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि चित्तविश्राम के ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर पीएम श्री हाईस्कूल वित्तविश्राम में लगभग 16 वर्षों से जमें प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार की मनमानी और के भ्रष्ट आचरण, संवेदनहीनता, लापरवाही एवं उनके द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। अमित कुमार को विद्यालय से हटाये जाने के बाद वहां के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। उनके उपर की गई कार्रवाई को अपर्याप्त बताते हुये लोगों ने उनपर लगे सारे आरोपों की जांच कर निलंबन और केस करने की मांग की है।

क्या है आरोप

विगत मार्च महीने में पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम में पीएमश्री फंड की आवंटित राशि के द्वारा बच्चों का आई कार्ड, शैक्षणिक भ्रमण, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, बैंड पार्टी एवं स्कूल में पीएमश्री के लिए निर्धारित विभिन्न मद और इवेंट में राशि का व्यय करना था, लेकिन बिना कार्य के ही वेंडर के खाते में भुगतान करने का आरोप है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक के स्वयं और कई शिक्षकों के स्कूल में बायोमेट्रिक हाजिरी बनाकर अपने सुविधानुसार स्कूल से आने जाने का आरोप है। विद्यालय में स्वच्छ शौचालय और बच्चों के लिए पीने के साफ का अभाव विद्यालय विकास की राशि गलत तरीके से प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा खर्च दिखाकर सरकारी पैसे का वारा न्यारा किये जाने का आरोप है। पिछले दिनों पीएम पोषण योजना (एमडीएम) में कीड़ा मिलने पर एमडीएम में व्याप्त गड़बड़ी की शिकायत की।

प्रभारी प्रधानाध्यापक की लापरवाही व अड़ियल रवैये के साथ साथ आर्थिक लाभ नहीं होने के कारण 2024-25 के छात्र साइकिल के लाभ से वंचित करने का आरोप है। पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलो झारखंड-24 प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित होने के बाद भी प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अपने व्यक्तिगत आर्थिक लाभ नहीं होने के कारण जिला में प्रतिभाग नहीं करने देने का आरोप है। स्कूल में लगे यूकलिप्टस के पेड़ की बिक्री व कटाई के पैसे का नकद लेनदेन और पैसे की हेराफेरी का आरोप है।