गढवा से रामानुजगंज फोरलेन सड़क निर्माण के लिए डीपीआर की स्वीकृति

बंशीधर न्यूज
पलामू: एनएच-343 गढ़़वा से रामानुजगंज तक लगभग 50 किलोमीटर सड़क का फोरलेन निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के जरिए प्रदान की गयी है। पलामू सांसद ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एवं व्यकितगत रूप से मुलाकात कर गढ़़वा से रामानुजगंज तक जर्जर सड़क को फोरलेन में परिवर्तित कर निर्माण के लिए अनुरोध किया था।
मंत्री के कार्यालय से 11 अगस्त को प्राप्त हुआ है, जिसमें उक्त परियोजना के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की स्वीकृति की जानकारी दी गयी है। इस फोरलेन सड़क में रंका बाईपास का निर्माण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह सड़क 2 लेन मार्ग है एवं छतीसगढ़ राज्य को झारखंड के पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा जिला को जोड़ती है।
इस सड़क के फोरलेन निर्माण होने से आवगमन सुगम होगा। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।