आयुक्त ने बसना में सहदेव पांडेय फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में किया पौधा वितरित

आयुक्त ने बसना में सहदेव पांडेय फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में किया पौधा वितरित

पिछले एक दशक से लोगों के बीच पौधा वितरित करते आ रहे हैं टीटीई बीएम पांडेय

अगले वर्ष एनएच किनारे 11 हजार पौधा लगाने का रखा है लक्ष्य

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : नावा बाजार प्रखंड के बसना गांव स्थित सहदेव पांडेय फार्म हाउस परिसर में बुधवार को सीआईटी बीएम पांडेय की ओर से आयोजित पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने आसपास के दर्जनों गांवों से जुटे ग्रामीणों के बीच 1100 फलदार, ईमारती व औषधीय पौधा वितरित किया। पौधा वितरण करते हुये आयुक्त ने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण को संतुलित रखने के लिये पौधरोपण जरूरी है।

उन्होंने समाज के सभी लोगों को इस अभियान में शामिल होकर पौधरोपण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिये सभी लोगों को सरकार की आह्वान पर पौधरोपण अभियान में शामिल होकर पौधा लगाने और उसे बचाने की जरूरत है। उन्होंने इस कार्य के लिये टीटी इंस्पेक्टर बीएम पांडेय की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में अपनी दायित्वों के निर्वहन करने के बाद बचे समय में सामाजिक कार्य करना बेहद सराहनीय व प्रशसनीय कार्य है।

उन्होंने ग्रामीणों को पौधा देते हुये उनसे उसे लगाकर बचाने की भी अपील की ताकि इस अभियान की सार्थकता सफल हो सके। चीफ टीटी इंस्पेक्टर बीएम पांडेय ने कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुये कहा कि वे पिछले दस वर्षों से पौधा वितरण कर लोगों में जागरूकता लाने का मुहिम शुरू किया है। उन्होंने अगले वर्ष इस कार्यक्रम को विस्तार करते हुये हाईवे के किनारे करीब 11 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से जहां प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा होगी।

वहीं किसानों के लिये यह आय का भी बड़ा स्रोत साबित होगा। उन्होंने कहा कि पलामू हमेशा सुखाड़ की चपेट में रहता है उससे निबटने के लिये इससे बड़ा हथियार और कुछ नहीं हो सकता। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार, तोलरा मुखिया रोहित तिवारी, पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रदुम्न पासवान, नावा बाजार थाने के एएसआई सुधीर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।