कांग्रेस का विस स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में चुनाव की रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा

कांग्रेस का विस स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में चुनाव की रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : कांग्रेस पार्टी की ओर से रेहला बी मोड़ के समीप रिलायन्स मॉल के ऊपरी तल पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर आसन्न विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा कर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की गई। प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र शुक्ला की अध्यक्षता व वरीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौबे के संचालन में हुई बैठक में नये, पुराने, अनुभवी व युवा कार्यक्रताओं में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

संवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी पदाधिकारियों के समक्ष बेबाक रूप से अपनी बात रखी।बैठक में आगामी विस चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। नेताओं कार्यकर्ताओं ने विश्रामपुर विस क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय चौबे व अमृत शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव सम्बन्धी अपने अनुभव को साझा करते हुये पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के कई टिप्स दिये।

नेताओं ने दिये गाईड लाईन के अनुसार अभी से ही चुनाव कार्य में कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया। यह भी कहा कि यह क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के लिये काफी प्रभाव वाला रहा है और आज भी यहां कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है। बस जरूरत है तय रणनीति के तहत पार्टी निर्देशों के अनुसार कार्य कर लक्ष्य हासिल करने की।

मौके पर पूर्णिमा पांडेय, अधिवक्ता सुधीर चौबे, सत्यनारायण सिंह, सत्यनारायण तिवारी, विनोद पाठक, सच्चिता मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, गिरधारी राम, रामचंद दीक्षित, सुधीर चंद्रवंशी, ऋषि पांडेय, सच्चिदा नन्द शुक्ला, मीर खुर्शीद आलम, रिंकू सिंह, अरबाज आलम, आलोक चौबे, बच्चा चौबे, राकेश चौबे, धनंजय तिवारी, प्रो नंदलाल शुक्ला, मुकेश सिंह, नेपाली राम सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।