चुनाव के दिन ड्यूटी पर रहनेवाले भी दे सकेंगे वोट : डीसी

चुनाव के दिन ड्यूटी पर रहनेवाले भी दे सकेंगे वोट : डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों संग की बैठक

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन ने नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें लोकसभा चुनाव में आवश्यक सेवा में लगे अब्सेंटी वोटर्स को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया। डीसी ने संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारी को अब्सेंटी वोटर्स की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

लोकसभा चुनाव 2024 के दिन ड्यूटी पर रहनेवाले भी इस बार वोट दे सकेंगे। उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जायेगी। हुसैनाबाद के एसडीओ पीयूष सिंहा, डाक मतपत्र के नोडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग के द्वारा पोस्टल बैलेट संबंधित सभी बारीकियों की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिये चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) एवं डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जायेगा।

संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराये गये ऐसे कर्मचारियों की सूची के आधार पर जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी और वे उस दिन वोट देने से वंचित रह सकते हैं, उन्हें रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जायेगा और उन्हें ईडीसी-बैलेट पेपर के जरिये वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जायेगी।

बैठक में नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र एवं सेवा मतदाता कोषांग अनुराग कुमार तिवारी, बिजली विभाग के ईई, जिला जन सम्पर्क पदधिकारी डॉ असीम समेत मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग/संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।