पांच माह से राशन नहीं मिलने से आक्रोशित लाभुकों ने दिया धरना

• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर पांच माह का राशन नहीं देने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग
• पांच माह का एक मुश्त राशन 10 दिनों के भीतर नहीं देने पर पुनः उग्र आंदोलन की चेतावनी
• जिला पार्षद व भाजपा नेता के नेतृत्व में डीसी व डीएसओ से लाभुकों ने की शिकायत
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड के आठ पंचायतों के जनवितरण प्रणाली के लाभकों को पांच महीनों से खाद्यान्न नहीं मिला है। इससे आक्रोशित लाभुक पिछले एक महीना से राशन दिलाने के लिए जिला से लेकर प्रखंड के सभी संबंधित पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहे है। गुरुवार को बाध्य होकर हजारों लाभुकों ने वहां के जिला पार्षद रीना देवी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देकर राशन दिलाने की गुहार लगाई है।
जिला पार्षद रीना देवी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर गोदाम मैनेजर ने पांच महीने का राशन का कालाबाजारी कर गरीब व असहाय लोगों को भुखमरी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शिकायत सभी संबंधित अधिकारियों से किया जा चुका है फिर भी अभी तक केवल गोदाम मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर उसे वहां से हटा कर इस गंभीर मामले की लीपापोती की जा रही है। इतना ही नहीं पुनः उसी गोदाम मैनेजर प्रभु राम से अन ऑफिसियल अभी भी मामला की लीपापोती के लिए काम भी कराया जा रहा है।
वहीं धरना में जुटे लाभकों को संबोधित करते हुए वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने कहा कि पिछले मई, से सितंबर तक का खाद्यान्न लाभुकों को नहीं मिला है। सभी लाभुक राशन दिलाने के लिए प्रखंड से लेकर जिले तक के अधिकारियों के कार्यालय पहुंच कर चिरौरी कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे लाभुकों में घोर निराशा और आक्रोश है। लाभुक अब भूखमरी के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर मामले की जांच अभी तक नहीं कर लोगों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है।
धरना को शत्रुघ्न कुमार शत्रु, राजबली मेहरा, निर्मल यादव सहित कई लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि दस दिनों के भीतर अगर बकाए राशन का एक मुश्त भुगतान नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरनास्थल पर सैकड़ों लाभुकों के अलावे क्षेत्र के कई राजनीतिक दल से जुड़े लोग शामिल थे।
झारखंड के भ्रष्ट हेमंत सरकार में मोदी सरकार द्वारा भेजी जा रही गरीबों का निवाला का घोटाला किया जा रहा है। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक गरीब विरोधी, युवा विरोधी और जनविरोधी सरकार चल रही है जिसे उखाड़ कर ही झारखंड को बचाया जा सकता है। नावाबजार में जो राशन कार्ड धारियों का पांच महीने का खाद्यान्न का घोटाला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। सरकार और प्रशासन दस दिनों के भीतर सभी कार्डधारकों को एक मुश्त राशन उपलब्ध कराए।
धर्मदेव सिंह यादव वरीय भाजपा नेता