पलामू और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त बैठक

पलामू और औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त बैठक

चुनाव के मद्देनजर आपसी समन्वय बढ़ाने पर जोर

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू जिले में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिले के हरिहरगंज थाने में बिहार के औरंगाबाद और झारखंड की पलामू पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में दोनों जिलों के एसपी और पुलिस के वरीय अधिकारी, सीआरपीएफ कमांडेंट मौजूद थे। इसमें चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

मौके पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिये जिले से लगी सीमावर्ती बिहार के औरंगाबाद थाने की पुलिस के बीच आपसी समन्वय की आवश्यकता है। इसके तहत उन्होंने सूचनाओं के आदान-प्रदान, आपसी तालमेल व अपराधियों की धर-पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया।

खासकर शराब तस्करी के खिलाफ उन्होंने दोनों तरफ के पुलिस अधिकारियों से आपसी तालमेल स्थापित कर विशेष अभियान चलाने की बात कही। बैठक में पलामू एसपी, औरंगाबाद एसपी, औरंगाबाद सदर के एसडीपीओ, एसडीपीओ हुसैनाबाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे।