नशीली व प्रतिबंधित दवा के कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

नशीली व प्रतिबंधित दवा के कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

पलामू में औषधि निदेशक को मिला डीआईजी का साथ

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : पलामू में नशे के सौदागरों की अब खैर नहीे है। औषधि सहायक निदेशक प्रतिभा झा ने राज्य सरकार की नशामुक्त राज्य अभियान को धार देने की ठान ली है। इसे लेकर उन्होंने डीआईजी नौशाद आलम से मुलाकात कर इस अभियान में पुलिस के सहयोग की अपेक्षा जतायी है। डीआईजी के समक्ष प्रतिभा झा ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार, उनके दुरुपयोग से लगातार बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता जताई और इस गोरखधंधे के खिलाफ साझा रणनीति बनाने पर जोर दिया।

इस दौरान प्रतिभा झा ने साफ कहा कि जिले में यदि पुलिस और औषधि प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर काम करे तो नशामुक्त पलामू कोई दूर की हकीकत नहीं होगी। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के कठोर अनुपालन की जरूरत पर बल दिया तथा दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा। इसमें विशेष रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं जैसे फेंटेनाइल, मेथाडोन और डिसल्फिराम पर सख्त निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

डीआईजी नौशाद आलम ने इस अभियान में पुलिस प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अवैध नशे का धंधा करने वालों के लिये अब पलामू में कोई जगह नहीं होगी और पुलिस पूरी ताकत से ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह भी तय किया गया कि बच्चों और युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर सख्त लगाम लगाई जायेगी और समाज को इस अभिशाप से बचाने के लिये जागरूकता अभियान के साथ कानून का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। डीआईजी आलम ने प्रतिभा झा के योगदान की सराहना करते हुये उन्हें सम्मानित किया और पलामू को नशामुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।