डेल्टा रैंकिंग सुधार को लेकर डीसी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला समीक्षा बैठक आयोजित

डेल्टा रैंकिंग सुधार को लेकर डीसी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला समीक्षा बैठक आयोजित

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड से संबंधित नीति आयोग के प्रमुख इंडिकेटरों पर समीक्षा बैठक की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में डेल्टा रैंकिंग सुधार को लेकर कार्य योजना तैयार करना था।

स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र की समीक्षा करते हुये डीसी ने गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में बढ़ोत्तरी, मालन्यूट्रिशन पर नियंत्रण, एमटीसी सेंटर का संचालन बेहतर करना, डायबिटीज व हाईपरटेंशन की नियमित जांच आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान सिविल सर्जन द्वारा सीएचसी में एक्स-रे मशीन की जरूरत पर प्रस्ताव दिया गया, जिस पर डीसी ने गैर-सुसज्जित सीएचसी को चिन्हित करने के निर्देश दिये।

नीति आयोग के इंडिकेटर के तहत शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये डीसी ने निर्देशित किया कि 26 बड़े स्कूलों में पेयजल, शौचालय और बाउंड्री वॉल की आवश्यकता पर रिपोर्ट दें। विद्युतीकरण और पठन-पाठन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने के प्रयास किये जायें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चिन्हित स्कूलों की बुनियादी जरूरतों की सूची शीघ्र प्रस्तुत करें।

कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये डीसी ने कहा कि सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण में तेजी लाई जाय, माईक्रो और डीप इरिगेशन सिस्टम को बढ़ावा दिया जाय, फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार किया जाय, पानी की कमी को देखते हुये दलहन फसलों को बढ़ावा देने के निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, सीएस डॉ जॉन एफ कनेडी, डीईओ कैसर रजा, मंझिआंव बीडीओ, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता, नीति आयोग एवं पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।