सदर अस्पताल गढ़वा में एसडीएम का औचक निरीक्षण, रोस्टर अनुपालन में मिली गड़बड़ी

सदर अस्पताल गढ़वा में एसडीएम का औचक निरीक्षण, रोस्टर अनुपालन में मिली गड़बड़ी

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देशानुसार एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार देर रात सदर अस्पताल गढ़वा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति, रोस्टर ड्यूटी अनुपालन, साफ-सफाई और वार्ड प्रबंधन की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक की मौजूदगी और इलाज की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, परंतु प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर माया कुमारी जो रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर थीं, प्रशिक्षण पर थीं।

उनके स्थान पर डॉ पूजा को ड्यूटी पर होना था, लेकिन वे भी मौके पर उपस्थित नहीं मिलीं। एसडीएम ने पाया कि सूचना पट पर रोस्टर अपडेट नहीं किया गया था, जहां अब भी 1 सितंबर का शेड्यूल चस्पा था। उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि सूचना पट पर रोस्टर चार्ट को प्रतिदिन अद्यतन किया जाय और अनुपस्थित चिकित्सकों की जवाबदेही तय की जाय। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। हालांकि अधिक मरीज होने के कारण कुछ लोग बेड से नीचे लेटे हुये मिले।

एसडीएम ने मौके पर मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि मरीजों और परिजनों ने चिकित्सकीय सेवाओं के प्रति संतोष जताया है, जो अस्पताल की सेवा भावना को दर्शाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल उपाधीक्षक को चिकित्सकों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। कुछ वरिष्ठ डॉक्टर रोस्टर आदेश का पालन करने में टालमटोल करते हैं।

इस पर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि उपाधीक्षक इस विषय की जानकारी सीएस या डीसी को अविलंब दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। एसडीएम ने दोहराया कि सदर अस्पताल जिले का प्रमुख सार्वजनिक चिकित्सालय है और इसकी व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।